बाल बाल बचे एअर इंडिया के यात्री, दिल्ली से जयपुर जा रही विमान में लगी आग
सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली से जयपुर जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में अचानक आग लगने अफरा तफरी मच गई.जिस समय विमान में आग लगी, वह आसमान में उड़ान भर रहा था.आनन् फानन में किसी तरह से दिल्ली में ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. आपातकालीन द्वार से यात्रियों को बाहर निकाला गया.हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकशान नहीं पहुंचा है.विमान भी सुरक्षित है.
शुरू की रिपोर्ट के मुताबिक़ विमान के लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आ गई थी. विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल से जैसे ही उड़ान भरा कुछ ही मिनट के बाद विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई.पायलट ने सुझबुझ से काम लिया और विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराने का फैसला लिया. यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया.
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पर सीआईएसएफ ने एक बयान जारी कर बताया है कि रात आठ बजकर 21 पर मिनट पर उन्हें सूचना मिली की फ्लाइट संख्या-9643 (दिल्ली-जयपुर) के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान ने दिल्ली से रात 8 बजकर 13 मिनट पर उड़ान भरी थी.
बड़ी मशक्कत के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट के इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं. सभी 59 यात्रियों में से किसी को चोट नहीं आई है.आईजीआई एयरपोर्टकी तरफ से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान के लैंडिंग गियर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने की वजह से ये समस्या आई.एक यात्री के अनुसार विमान में तकनिकी खराबी की खबर से यात्रियं के बीच खलबली मच गई. सबको लगा आज उनकी आखिरी रात है.