सिटी पोस्ट लाइव : कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र अन्तर्गत के खामीदौरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राज मार्ग दो (NH2) पर गिट्टी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पर पलट गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार के कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें पिंटू कुमार सिंह पत्नी काजल सिंह पुत्र रेहान कुमार तीनों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि पुत्री श्रेया कुमारी उम्र 8 वर्ष घायल हो गई। सभी लोग ग्राम पोस्ट डीहा थाना गुरारू जिला गया के बताए जा रहे हैं।
मृतक पिंटू कुमार सिंह जो पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। मृतक पिन्टू कुमार सिंह अपने निजी कार से अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ मथुरा से अपने घर गया लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा मोड़ के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे गिट्टी लोड ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिससे कार सड़क के बगल में पलट गई। कार के पलटते ही ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया जिससे कार पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई।
घटना होते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई वही इस घटना की जानकारी लोगों के द्वारा दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों एवं क्रेन के सहयोग से कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक कार में सवार 3 लोगों ने दम तोड़ दिया था जबकि एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया। इस घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
वही पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। घटना के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोहनिया रघुनाथ सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर मथुरा से गया जा रहे थे। सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची घायल है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे जा चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया है।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट