कटिहार में हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें खलासी और ड्राइवर की मौत हो गयी. यह घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव के पास की है. वहीं मृतक चालक की पहचान सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी मिथिलेश कुमार और खलासी की पहचान सुपौल जिले के वार्ड नंबर 3 माही पट्टी मलाढ़ निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद यह हादसा हुआ. वहीं इस घटना के बाद कुरसेला फारबिसगंज एसएच-77 करीब 2 घंटे तक जाम हो गया और दोनों ओर से आ रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई.

वहीं खबर की माने तो, दूसरे ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है.

Share This Article