सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुंगेर में एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है.सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार मुंगेर शहर के कोतवाली थाना के मुर्गिया चौक के स्थानीय निवासी उदय शंकर प्रसाद घर में बोरिंग का काम हो रहा था. इसी दौरान बच्ची बोरवेल में जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ मौके पर पहुंचे. बच्ची को बोरवेल से बाहर सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जिस बोरवेल में बच्ची गिरी है वो तकरीबन 100 फीट गहरा है.
बच्ची के गिरते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.कहा जा रहा है कि जिस बोरवेल में बच्ची गिरी है वह सैकड़ों फीट गहरा है. राहत बचाव कार्य शुरू करने में भी बहुत परेशानी हो रहा है.जिला प्रशासन के सारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.यह बोरवेल ऐसी जगह पर है जहाँ पर खुदाई करने में परेशानी हो रही है.
बच्ची के बोर वेल में गिराने की खबर जंगल की आग की तरह पुरे शहर में फ़ैल गई है. सैकड़ों लोग वहां पहुँच गए हैं.राहत बचाव कार्य जल्द से जल्द शुरू किये जाने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा भी किया.लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस के राहत बचाव कार्य में जुटे जाने के बाद लोग शांत हो गए. लोग वहां पर जमा होकर इश्वर से बच्ची की सलामती के लिए इश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.बच्ची कैसे बोरवेल में गिर गई ,अभीतक पता नहीं चल पाया है.सूत्रों के अनुसार अभी बोरवेल का काम चल रहा था .बच्ची वहीँ खेल रही थी. अचानक वह बोरवेल में जा गिरी.