कोयला चुनने गई आठ साल की बच्ची की डंपर की चपेट में आने से मौत

City Post Live
कोयला चुनने गई आठ साल की बच्ची की डंपर की चपेट में आने से मौत
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: जिले में ईस्टर्न कोल फील्ड की इकाई राजमहल परियोजना में बुधवार को कोयला चुनने गई आठ साल की बच्ची की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी पहचान सादिक अंसारी की पुत्री समैया खातून के रूप में हुई है। सादिक उत्तर प्रदेश के संभाली के निवासी हैं । वह बसडीहा स्थित ससुराल में परिवार के साथ रहता है। इस घटना से नाराज से लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए खदान बंद करा दी। इसके बाद मृतक के परिवार को कंपनी ने 125000 रुपये का मुआवजा एवं एक  सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
Share This Article