शादी समारोह में घूसा ट्शारक,दर्जनों बारातियों को रौंदा, 8 की मौत, दर्जनों घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आई है. बुधवार की देर रात एक ट्रक ने शादी समारोह में आये दो दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद दिया. घटना में 8 लोहों की मौके पर ही मौत हो गयी है और दर्जनों के घायल होने की खबर है. सिटी पोस्ट रिपोर्टर के अनुसार लखीसराय के गढ़ी विशुनपुर गांव से हलसी गांव के नकट मांझी के यहां बारात आयी हुई थी. सड़क के किनारे ही शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. देर रात एक अनियंत्रित ट्रक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और शादी समारोह में घुस गया. फिर क्या था डेढ़ दर्जन लोग रौंदे गए. इस घटना में मौके पर ही 8 लोगो ने दम तोड़ दिय. दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
मरने वालों में मंजीत कुमार, धनराज कुमार, उमेश मांझी, नकट मांझी, मुस्कान कुमारी, राजीव कुमार, गोरे मांझी व शम्भू मांझी शामिल हैं.घायलों का इलाज सदर अस्पताल व हलसी पीएचसी में चल रहा है. अभी भी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता के अनुसार ईलाज भी देर से शुरू हो सका. घायल लोगों के परिजन ईलाज में भी कोताही बरते जाने का आरोप लगा रहे हैं.