दूषित भोजन खाने से 70 स्कूली बच्चे बीमार, बच्चों ने खाया था मटन-चावल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के स्कूलों में लगातार घटिया खाना परोसा जा रहा है. जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं. यही नहीं कई मामलों में बच्चों की जिन्दगी भी खतरे में पड़ जाती है. ऐसा ही ताजा मामला मुजफ्फरपुर स्थित सरैया के पोखरैरा अम्बेडकर आवासीय विद्यालय का है. जहां दूषित भोजन खाने से लगभग 70 बच्चे बीमार हो गये. बीमार हुए बच्चों में से दस को इलाज के लिये सरैया पीएचसी में भर्ती कराया गया है जबकि दो गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं एक बच्चे को आईसीयू में रखा गया है.
घटना की सुचना जब जिला प्रशासन को मिली तो अनन-फानन में डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी और सरैया के बीडीओ को स्कूल में कैम्प करने का निर्देश दिया. जबकि चिकित्सक स्कूल के छात्रावास में रह रहे बच्चों का इलाज कर रहे हैं. बच्चों नें बताया कि रविवार की सुबह पुड़ी-छोला खाने में दिया गया था जिसमें घटिया तेल का इस्तेमाल किया गया था. दोपहर में बच्चों को मटन-चावल खिलाया गया जिसे खाने के बाद बच्चों की परेशानी बढ़ गयी. रात में हालत खराब होने के बाद बच्चे जब छटपटाने लगे तब जाकर उनके इलाज का प्रबंध किया गया.
सरैया पीएचसी के सीएमओ नें बच्चों के छात्रावास के निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि छात्रावास की हालत काफी खराब है और किचन से लेकर क्लास रूम तक काफी गंदगी है. बच्चों नें बताया कि दो साल से विद्यालय के हेडमास्टर स्कूल नहीं आये. छात्रावास का गार्ड ललन शर्मा ही छात्रावास का संचालन करता है और विरोध करने पर बच्चों की पिटाई करता है. डॉक्टर का कहना है कि छात्रावास बच्चों के रहने लायक नहीं है जबकि कल्याण पदाधिकारी दोषियों को बचाने में लगे हैं. उन्होनें कहा कि बरसात की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.