लातेहार में मालगाड़ी की चपेट में आने से 5 हिरणों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: जिले के केचकी रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से पांच हिरणों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वन विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार जहां घटना हुई है वह इलाका पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पड़ता है। इस इलाके में बड़ी संख्या में हिरण निवास करते हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि हिरणों का झुंड रेलवे ट्रैक को पार कर रहा होगा। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हुई होगी। फिलहाल वन विभाग के पदाधिकारी जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं।गौरतलब है कि इस इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से अक्सर जंगली जानवरों की मौत की घटना होती रहती है। इधर एक साथ 5 हिरणों की मौत के बाद जंगली जानवरों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है।