नवादा : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, यात्रियों को ले जा रही थी बस
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी आ रही हैं जहा यात्रियों को ले जा रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायल चारों लोगों को पास के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस कौआकोल के मड़पो से जमुई के झूमर जा रही थी. इसमें सवार सभी यात्री पूजा के लिए जा रहे थे. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बस के बिजली के खंभे से टकराने से ये हादसा हुआ. बस को वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बिजली आपूर्ति को रोककर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में तकरीबन 50 की संख्या में लोग सवार थे. जिनमे से 24 लोगो के घायल होने की खबर हैं. घायलों को फ़िलहाल कौआकोल pmch से नवादा रेफर किया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया हैं.