सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से एस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, एक अनियंत्रित बस की चपेट में 2 इंडिगो कर्मचारी आ गए. वहीं, इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गयी है तो वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना पटना वेटनरी कॉलेज के पास की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, दोनों कर्मचारी सुबह की शिफ्ट में काम करने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान एक निजी बस की चपेट में आ गए.
मृतक कर्मचारी की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है. वहीं, महिला कर्मचारी की पहचान लावणी के रूप में हुई है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के बाद आनन-फानन में महिला को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां, उनका इलाज जारी है. वहीं, इस घटना के कारण एयरपोर्ट में उनके साथ काम कर रहे सभी कर्मचारी सकते में है. वहीं, इंडिगो कर्मचारी के दुर्घटना में हुई मौत के कारण इंडिगो के होने वाले समारोह को रद्द कर दिया गया है.