बिहार में वज्रपात, मारे गये 15 लोग, मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है.प्रदेश में शुक्रवार को ठनका गिरने से कुल चौदह लोगों की मौत हो गयी. वैशाली में सबसे अधिक छह लोगों की जानें गयी जबकि पूर्वी बिहार में चार, समस्तीपुर में तीन व गया में एक किशोरी की ठनका गिरने से मौत हो गयी. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है.

वैशाली में ठनके की चपेट में आने से पातेपुर के प्राणपुर गांव के मुकेश महतो, सहदेई प्रखंड के मोहम्मदपुर पोहियारी के राकेश कुमार पासवान, जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली गांव के अशर्फी सहनी, इसी गांव की निशा कुमारी, महुछा के छतवारा में एक महिला के अलावा इसी प्रखंड के हरप्रसाद गांव के कंतेश पासवान की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई. जिला आपदा पदाधिकारी वकील प्रसाद ने वज्रपात से छह लोगों के मरने की पुष्टि की है.

पूर्वी बिहार में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग झुलस गये. मरनेवाले में लखीसराय के दो और जमुई तथा बांका के एक व्यक्ति शामिल हैं. समस्तीपुर के मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बारिश के बीच ठनका गिरा. ठनका की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक जख्मी हो गया.। मिली जानकारी के अनुसार डुमरी उत्तरी निवासी देवनारायण राय (60), बघड़ा निवासी लक्ष्मण कुमार (16) व रमाकांत राय (16) की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि डुमरी उत्तरी का राजेन्द्र राय झुलस गया है। वहीं गया में ठनका से दो की मौत हो गयी.

पहली घटना बांकेबाजार में शुक्रवार की दोपहर डेढ बजे हुई जिसमे एक  किशोरी उस समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जब वह अपने  खेत में मूंग की फसल तोड़ रही थी.दूसरी घटना, बाराचट्टी के दिवनिया गांव में हुई। यहां भी 15 वर्षीया पूजा कुमारी की मौत हो गई.गौरतलब है कि पिछले महीने बिहार में वज्रपात से एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

TAGGED:
Share This Article