कोडरमा में ट्रक की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत

City Post Live

कोडरमा में ट्रक की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : कोडरमा जिले के नावलशाही थाना क्षेत्र में आज रविवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पहाड़ के समीप 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से लड़के की मौत हुई। मृत छात्र की पहचान मोहम्मद आबिद के रूप में की गई। वह मोहम्मद फहीम का बेटा था। आबिद 10वीं कक्षा में पढ़ता था। 

Share This Article