सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले के शिवानन्द पुर गाँव में 3 मासूम बच्चे समेत 1 औरत की मौत आग में झुलसने से हो गयी जबकि अन्य 2 महिला घायल हो गयी. खबर के अनुसार, आग मोमबत्ती की वजह से लगी और यह बड़ा हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि गाँव में बिजली नहीं होने की वजह से महिलाएं और बच्चे रात में मोमबत्ती जला कर सो रहे थे और इसी दौरान धीरे-धीरे पूरे घर में आग फ़ैल गयी और यह घटना हो गया. इस हादसे के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया.
इस हादसे में 2 बच्ची और 1 बच्चे समेत 1 महिला की मौत हो गयी तो वहीँ उस आग में झुलसने से 2 और महिला भी घायल हो गयी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.