सिटी पोस्ट लाइव – सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत से नाराज लोगों ने महुआ बाजार को जाम कर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में सड़क दुर्घटना में घायल चंदन कुमार की इलाज के दौरान पटना में शुक्रवार को मौत हो गई। मौत के बाद जैसे ही शव उसके घर पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग शव के साथ महुआ बाजार के बाया नदी पुल को जाम कर दिया। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गई तथा गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना मिलते ही महुआ थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार पंकज, आशुतोष कुमार शुक्ला, रामाशंकर साह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया तब जाकर जाम हटा। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि करिहो गांव निवासी चंदेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार महुआ से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हरपुर के पास एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चंदन को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। 4 दिन के इलाज के बाद चंदन की मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची घर में कोहराम मच गया तथा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
बताया जा रहा है कि चंदन बहुत ही सामाजिक और व्यावहारिक युवक था 8 महीने पहले चंदन का विवाह लोहार गांव में हुआ लेकिन 11 अप्रैल को ट्रैक्टर की ठोकर से चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई है। वहीं उसका भाई रंजन कुमार की भी स्थिति ठीक नहीं है। जाम के दौरान
सैकड़ों की संख्या में लोग शव के साथ महुआ बाजार के बाया नदी पुल को जाम कर दिया। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। स्टेट हाईवे 49 पर कई किमी तक गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई। महुआ के बजाए शॉर्टकर्ट पकड़ने के चक्कर में महुआ मंगरू चौक से गद्योपुर होते कुशहर बाईपास, कुशहर से अदलपुर होते कन्हौली आदि कई रोड में भी भयंकर जाम लग गया।
अवर निरीक्षक संतोष कुमार पंकज, आशुतोष कुमार शुक्ला, रामाशंकर साह मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया तब जाकर जाम हटा। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची घर में कोहराम मच गया तथा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।