सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय के बूढ़ी गंडक नदी से एक बच्चे की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा बूढ़ी गंडक नदी के समीप की है। मृतक बच्चे की पहचान किरतपुर गांव के रहने वाले रामलखन महतो के 4 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि अंकुश कुमार शनिवार को शाम से ही अपने घर से गायब हो गया था।
ग्रामीणों ने शव को बूढ़ी गंडक नदी में देखा
अंकुश के माता-पिता ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे को कुछ अता पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को बूढ़ी गंडक नदी में देखा और लाश का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
पुत्र का पहचान किया।
तब जाकर परिजनों ने अपने पुत्र का पहचान किया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है . वहीं घटना स्थल पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बच्चे को निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे हैं