कोडरमा: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखंड के ग्राम जामु निवासी मनोज साव की दो पुत्री की मृत्यु तालाब में डूब जाने के कारण मंगलवार को हो गई। जानकारी के अनुसार मनोज साव की तीन पुत्री पार्वती कुमारी (9 साल) और गौरी कुमारी (7 साल) व तीसरा 5 साल की बच्ची, तीनों बहन मंगलवार की सुबह घर से जामु स्थित बड़का तालाब में नहाने गई थी। इस दौरान दोनों बहन तालाब में मछली पकड़ने लगी। सबसे छोटी बहन बाहर बैठी रही। इस बीच दोनों गहरे पानी में चली गई। काफी देर तालाब से बाहर नहीं निकलने पर सबसे छोटी बहन घर आई और अपनी मां को बताई कि दीदी तालाब में डूब गई। मां के द्वारा हल्ला करने पर गांव के ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि मनोज साव को पांच लड़की व एक लड़का है और वह अत्यंत ही गरीब है।