ठीक है चुप हीं रहो आप, समय निकट है जवाब साॅलिड मिलेगा..।

City Post Live - Desk

ठीक है चुप हीं रहो आप, समय निकट है जवाब साॅलिड मिलेगा..।

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुआ संकट ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा. शासन, प्रशासन और डॉक्टरों का अथक प्रयास भी इसे रोकने में विफल है. इस बीच प्रदेश में एम्बुलेंस न मिलने से लोगों को जो समस्या पैदा हो रही है, इस वजह से सरकार विपक्ष के निशाने पर है. एकबार फिर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला किया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस बार अलग ही अंदाज में हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, इसे आपकी लाचारी कहूँ या जनता की बेबसी..! कुछ बोलतें क्यों नहीं। जनादेश की लूट के बाद चोर दरवाजे से विनाशकारी, विध्वंसकारी, अमंगलकारी व दंगाइयों को सत्ता सौप, चैन की नींद सो रहे हैं आप। ठीक है चुप हीं रहो आप, समय निकट है जवाब साॅलिड मिलेगा..।

दरअसल एक दैनिक पेपर की कटिंग शेयर करते हुए ये पोस्ट किया गया है. जिसमें प्रसब पीड़ा में एम्बुलेंस नहीं मिलने की खबर है. जाहिर है पिछले दिनों भी दो ऐसी घटना मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा है, जिसमें एम्बुलेंस नहीं मिलने से मासूमों की जान चली गई. गौरतलब है कि तेजप्रताप के लगातार हमलों का जबाव जेडीयू भी दे रही है. यज्ञ वाली वाले ट्वीट पर भी पलटवार किया गया था. जेडीयू नेता अजय अलोक ने ट्वीट कर लिखा था कि कुछ प्राणी अपने जीवन में कभी गंभीर नहीं हो सकते उस लिस्ट में सबसे ऊपर “लालू जी एंड फ़ैमिली “ हैं । कोई यज्ञ करेगा , कोई दिल्ली फार्म हाउस से बयान देगा , अब जनता इन लोगों से वाक़िफ़ हो चुकी हैं , जब मुग़ल साम्राज्य नहीं रहा तो इनकी क्या बिसात हैं ? इनको इग्नोर और अपना काम.

Share This Article