सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के चिरकुंडा पुलिस अंचल के निरीक्षक दिलीप दास विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। दिल का दौरा पड़ने से चिरकुंडा थाना परिसर में ही अचानक जमीन पर गिर पड़े , रविवार की सुबह आनन-फानन में दिलीप दास को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। उसके बाद पश्चिम बंगाल के स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। उसके बाद दास को धनबाद पीएमसीएच लाया गया। चिकित्सकों ने दिलीप दास को मृत घोषित कर दिया। विगत डेढ़ वर्ष से चिरकुंडा पुलिस अंचल में पदस्थापित थे। निरीक्षक दिलीप दास कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। धनबाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद दास के शव को धनबाद पुलिस लाइन में रखा जाएगा। धनबाद पुलिस परिवार की ओर से दिलीप दास को सलामी दी जाएगी। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।