सारा इंतजाम है पप्पू यादव के पास, कहा-‘कोटा से ले आएंगे बच्चों को बस सीएम साहब आर्डर दे दें’

City Post Live - Desk

सारा इंतजाम है पप्पू यादव के पास, कहा-‘कोटा से ले आएंगे बच्चों को बस सीएम साहब आर्डर दे दें’

सिटी पोस्ट लाइवः कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर सीएम नीतीश कुमार चैतरफा विपक्षी हमलों से घिरे हैं। कोटा मामले पर बिहार में होने वाली सियासत बस यहीं तक सीमित नहीं है कि विपक्ष इस मामले को लेकर आक्रामक है बल्कि अब तो सहयोगी बीजेपी भी कह रही है कि कोटा से बच्चों को लाना चाहिए। लगातार आने वाले बयानों से सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। अब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से कोटा से बिहारी छात्रों को लाने की अनुमति मागी हैं।

पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘मेरी बिहार के सीएम साहब से गुजारिश है वह अनुमति दें। मैं कोटा समेत पूरे देश से बिहारी छात्रों को अपने खर्च पर बिहार ला सकता हूं। पूरे बस को सेनेटाइज कर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख उन्हें लाउंगा। उन्हें क्वारंटीन करने की व्यवस्था भी करूंगा। बिहार बिहारियों कामगारों को भी लाउंगा।’

आपको बता दें कि आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने भी कहा है कि बिहार के जो छात्र कोटा में फंसे हुए हैं उन्हें वापस बिहार लाया जाना चाहिए। कोटा से बेटी को वापस लाने वाले बीजेपी विधायक अनिल सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मानवीय आधार पर एक पिता को अपने बच्चों के लिए जो फैसला लेना चाहिए उन्होंने बस वही किया है।

Share This Article