बिहार में दुकानें खुलेगीं या नहीं, आज मुख्य सचिव की बैठक में होगा फैसला

City Post Live

बिहार में दुकानें खुलेगीं या नहीं, आज मुख्य सचिव की बैठक में होगा फैसला

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में लॉक डाउन में छूट मिलेगी या नहीं, दुकानें खुलेगीं या नहीं, आज बिहार सरकार फैसला लेगी. बिहार में दुकान खोलने को लेकर आज  मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में  संबंधित कई विभाग के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहेंगे. इस की इस बैठक में बैठक में तय होगा कि दुकान खोलने को लेकर क्या गाइडलाइन जारी किए जाएं.

दरअसल शनिवार की शाम में भी बैठक हुई थी लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया. आज यानि रविवार को फिर से बैठक होगी और उसमें तय होगा की किन इलाक़ो में और किस टाइप की दुकान खोलने की अनुमति दी जाए.गौरतलब है कि पटना के डीएम कुमार रवि कह चुके हैं कि पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिरहाल लॉक डाउन में कोई छूट नहीं दी जायेगी.सूत्रों के अनुसार जिन ईलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, उन ईलाकों में दुकानें नहीं खुलेगीं.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शॉपिंग मॉल छोड़ बाकी के दुकान खोलने को लेकर निर्देश जारी किया है. गृह मंत्रालय ने दुकान खोलने और उसके संचालन को लेकर गाइडलाइन जारी किए हैं. अब उसी आदेश के बाद बिहार भी दुकान खोलने के संबंध में निर्णय लिया जायेग.लेकिन जिस तरह से बिहार में पिछले पांच दिनों में ढाई गुना से ज्यादा संक्रमण के मामले बढे हैं, ज्यादा छूट की गुंजाइश बहुत कम है.

Share This Article