कृषि पदाधिकारी के प्रमोशन पर भड़की ‘हम’, कहा-‘हत्या का इनाम क्या कृषि मंत्री बनाकर देगी सरकार?’

City Post Live - Desk

कृषि पदाधिकारी के प्रमोशन पर भड़की ‘हम’, कहा-‘हत्या का इनाम क्या कृषि मंत्री बनाकर देगी सरकार?’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई सियासी संकट से भी घिरे हुए नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार में जो घटनाक्रम रहा है उससे उनकी परेशानी बढ़ती रही है। अब एक नये मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है। दरअसल अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने पास मांगने पर होमगार्ड के जवान से उठक बैठक करायी थी और उन्हें जेल भेजने की धमकी दी थी। वीडियो वायरल हुआ तो सरकार की खूब फजीहत हुई। बाद में कृषि पदाधिकारी का साथ देने वाले एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया।

उम्मीद थी कि कृषि पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी लेकिन कार्रवाई तो दूर उल्टा उन्हें प्रमोशन दे दिया गया। होमगार्ड जवान को जलील करने वाले कृषि पदाधिकारी महोदय अब कृषि विभाग के उप निदेशक बनाकर पटना बुला लिये गये हैं। विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर है।

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है-‘जिसे बर्खास्त करना चाहिए सरकार उसे प्रमोशन दे रही है, क्या यही सुशासन है? उठक-बैठक कराने का अवार्ड प्रमोशन तो हत्या का अवार्ड कृषि मंत्री बनाकर देगी सरकार, सरकार का ये फैसला वर्दीधारियों का मनोबल तोड़ने वाला।’

Share This Article