राज्य के बाहर फंसे स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, सभी जरूरतें होंगी पूरी

City Post Live - Desk

राज्य के बाहर फंसे स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, सभी जरूरतें होंगी पूरी

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बीच इनदिनों दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों का मामला बेहद गर्म है. विपक्ष जहां उन छात्रों को घर लाने की बात कर रहा है, वहीं राज्य सरकार वायरस और लॉकडाउन का हवाला देकर समझाने में लगी है. इसी क्रम में अब बिहार सरकार ने उन छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं.  छात्रों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294600 पर छात्र अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिससे बिहार सरकार उन्हें हर तरीक़े की सहायता दे सके. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया है.

वहीं बिहार के बाहर फंसे लाखों मजदूरों को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार बतायाकि बिहार से बाहर फंसे लगभग 20 लाख 81 हजार श्रमिकों ने आवेदन किया था, जिनमें 12.78 लाख के खाते में मुख्यमंत्री सहायता राशि के रूप में एक-एक हजार रुपये दिए गए हैं. बता दें छात्रों और किसानों को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. जहां मजदूरों की स्क्रिनोंग कर विशेष ट्रेन से बिहार लाने की बात कही जा रही है तो वहीं छात्रों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लाने के लिए पास तक मांग चुके हैं.

Share This Article