‘गरीब ड्राइवर को सस्पेंड कर आपने न्याय के साथ विकास का नायब नमूना पेश किया है नीतीश जी’

City Post Live - Desk

‘गरीब ड्राइवर को सस्पेंड कर आपने न्याय के साथ विकास का नायब नमूना पेश किया है नीतीश जी’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट में कोटा को लेकर बिहार की राजनीति खूब गर्म है। एक तरफ कोरोना संक्रमितों की रोज बढ़ती संख्या चिंता बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ इस पर आने वाले सियासी बयान बिहार की राजनीतिक गर्माहट बढ़ा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक अनिल सिंह के ड्राइवर को सस्पेंड किये जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी ने लिखा है-‘अपनी रसूख का इस्तेमाल कर विशेष वीआईपी पास प्राप्त कर कोटा से बच्चों को लाने के जुर्म में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए विधायक को शाबाशी और उनके गरीब ड्राइवर को सस्पेंड कर न्याय के साथ विकास का नायाब नमूना पेश किया है। गरीब के पेट पर लात मारने वाला यह है सुशासन राज।’ तेजस्वी लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि सिर्फ नवादा एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई दूसरे अधिकारियों ने भी ऐसे पास जारी किये हैं उनके खिलाफ कार्रवाई क्येां नहीं हुई।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है-‘नैतिकता, मर्यादा और नियमों को ताक पर रख माननीय मुख्यमंत्री ने सीधे हस्तक्षेप कर अपने रिश्तेदार का निलंबन क्यों रूकवाया? उस अधिकारी पर लगे अति गंभीर और संगीन विभागीय आरोप पढ़कर कोई भी इतनी हिम्मत कैसे कर सकता है? क्या सीएम इस पर जवाब देंगे, जवाब नहीं तो क्या सफाई देंगे??’

Share This Article