कोटा में फंसे छात्रों के मुद्दे पर पटना हाई कोर्ट में आज जवाब देगी बिहर सरकार

City Post Live

कोटा में फंसे छात्रों के मुद्दे पर पटना हाई कोर्ट में आज जवाब देगी बिहर सरकार

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने घर वापस नहीं आ पा रहे थे. वहां कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने छात्रों को बसों द्वारा लाने की व्यवस्था की. लेकिन बिहार सरकार की ओर से छात्रों को वापस लाने की अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अब ये मामला न्यायालय तक पहुंच गया है.पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने लॉकडाउन के कारण प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए बुधवार दोपहर तक जवाब देने को कहा है. माना जा रहा है कि मुख्य सचिव दीपक कुमार (Chief Secretary Deepak Kumar) आज दोपहर तक इसका जवाब कोर्ट में दाखिल करेंगे.

मंगलवार को पटना हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाएं. इसी याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की थी.

चीफ जस्टिस के निर्देश पर पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले पर बुधवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा. बता दें कि चीफ जस्टिस संजय करोल ने छात्रों की सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर की थी. इस बीच कोटा व राजस्थान के अन्य शहरों में बिहारी छात्रों-कामगारों के फंसे होने के मामले में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से बात की और मांग की कि राजस्थान में हजारों की संख्या में फंसे विद्यार्थी एवं कामगारों की व्यवस्था वहां की सरकार को करनी चाहिए.

Share This Article