केंद्र पर दोषारोपण करना बंद करें राज्य सरकार : दीपक प्रकाश

City Post Live

केंद्र पर दोषारोपण करना बंद करें राज्य सरकार : दीपक प्रकाश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से कहा कि वह अपने कुप्रबंधन के लिए केंद्र को दोष देना बंद करें । मंगलवार को प्रकाश ने कहा कि केंद्र के द्वारा हर संभव सहायता राज्य को उपलब्ध कराई गई है। केंद्रीय कर के रूप में अप्रैल तक के इंस्टॉलमेंट के रूप में राज्य सरकार को 1525.27 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। केंद्र ने राज्य आपदा कोष में अपने हिस्से के 24.8 करोड़ की राशि भी दे दी है। केंद्र के द्वारा राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत 232.67 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करा दी गई है।

यह राशि 11.62 लाख से ज्यादा किसानों को 2000 प्रति यूनिट के हिसाब से उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 71 लाख से ज्यादा लोगों को कुल 356.16 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत  लगभग 13 लाख लाभार्थियों को 64.44 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फण्ड में  256.85 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है।

प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 30 लाख लाभार्थियों को 172.24 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। एक अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच में पांच लाख से भी ज्यादा लाभ्यर्थियों को सिलेंडर बांटे गए हैं। ईपीएफओ से भी  4.8 करोड़ रुपये की राशि की निकासी हो चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के 2.63 करोड़ लाभ्यर्थियों के लिए 1.31 लाख मेट्रिक टन अनाज का उठाव हो चुका है। केंद्र ने अपने स्तर से राज्य में नौ लाख से भी ज्यादा लोगों को फूड पैकेट भी उपलब्ध कराया है। दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर है, लेकिन राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपनी हर विफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है।

Share This Article