बधाई हो… लॉकडाउन पैदा हुआ है, इसके बाद पूरे परिवार ने यही नाम रख दिया
सिटी पोस्ट लाइव : भारत अनेकता में एकता का प्रतिक है. कई राज्य, कई भाषा और कई बोलियां हमारे देश अन्य देशों से अलग बनती है. हम हिन्दुस्तानियों में एक खास बात ये है कि भले कितनी भी मुश्किलें आए, दुखों का पहाड़ टूट पड़े, लेकिन उसमें भी हम खुशियां ढूढ़ निकलते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा झारखंड के गिरिडीह के अस्पताल में देखने को मिला. जहां नाना बनने पर अपने नाती का नाम ही लॉकडाउन रख दिया. बता दें इनदिनों देश में कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग हताश और परेशान है. इस संकट की घड़ी में जब एक परिवार के घर नया मेहमान आया तो उसका नाम ही लॉकडाउन रख दिया गया.
गिरिडीह शहर से नजदीक सिहोडीह-सिरसिया निवासी वासुदेव वर्मा के घर नाती का जन्म हुआ, तो ननिहाल में नवजात का नामांकरण लाॅकडाउन कर दिया गया. नाना ने अपने समधी को फोन कर बधाई दी और कहा कि मुबारक हो समधी जी लॉकडाउन पैदा हुआ है. इस नामकरण से दादा-दादी भी बेहद खुश हुए. नाना-नानी द्वारा नवजात नाती का नाम लाॅकडाउन किए जाने के बाद अब हर कोई उसे लाॅकडाउन के नाम से ही पुकारता है. फिलहाल नवजात और उसकी मां अनुराधा वर्मा दोनों बिल्कुल स्वस्थ है. नाना-नानी द्वारा बेटे का नाम लाॅकडाउन किए जाने स अब ना तो बेटी अनुराधा को कोई एतराज है और ना ही दामाद पिंकू वर्मा को. यहां तक कि नवजात के दादा-दादी भी पोते के नाम से उत्साहित है.
जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के चैताडीह स्थित एसएनसीयू मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में बीतें शनिवार को वासुदेव वर्मा की छोटी बेटी अनुराधा वर्मा ने समान्य प्रसूती के दौरान बेटे को जन्म दिया. नवजात के जन्म लेने पर ही एसएनसीयू की नर्सो ने खुशी जाहिर करते हुए अनुराधा के पति पिंकू वर्मा और वासुदेव से कहा कि उनकी बेटी को लाॅकडाउन अर्थात लड़का हुआ है. नर्सो के यह कहने के बाद ही नाना वासुदेव वर्मा और अनुराधा के पति ने भी नवजात को प्यार से लाॅकडाउन बुलाया. बतातें चले कि सिहोडीह-सिरसिया निवासी वासुदेव वर्मा हर रोज इलाके में न्यूज पेपर वितरण का काम करते है.
इस दौरान कई ग्राहकों को जब जानकारी मिली कि वासुदेव वर्मा को नाती हुआ है तो ग्राहकों द्वारा नवजात का पुकारु नाम वासुदेव ने लाॅकडाउन ही बताया. अनुराधा का ससुराल डुमरी प्रखंड के नईटांड गांव में है। अनुराधा के पति पिंकू वर्मा बेटा होने से अधिक उसका नाम लाॅकडाउन होने पर उत्साहित है. फिलहाल पिंकू वर्मा एसएससी की तैयारी कर रहे है। पूछे जाने पर अनुराधा व उनके पति पिंकू ने कहा कि बेटे का बिल्कुल अलग नाम होने से जब उसके दादा-दादी भी खुश है तो किसी को कोई एतराज नहीं है। लिहाजा, अब उनके बेटे का पुकारु नाम लाॅकडाउन यानि, पूर्ण तालाबंदी ही रहेगा. पूछने पर नवजात शिशु के माता-पिता ने भी बताया कि जन्म लेने पर जो कार्ड एसएनसीयू से दिया जाता है. उसमें भी यही नाम दर्ज किया जाएगा.