कोटा में फंसे छात्रों को बिहार लाने के लिए अब सीएम नीतीश से बात करेंगे पूर्व सीएम मांझी
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में राजस्थान के कोटा की वजह से बिहार में सियासी बवाल बढ़ गया है। पूरे देश से हजारों की संख्या मंे छात्र राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ने के लिए जाते हैं। बिहार से भी हजारों छात्र वहां पढ़ते हैं। वहां पढ़ने वाले बिहार के हजारों छात्र लाॅकडाउन में फंसे हुए है। बिहार सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कोटा में फंसे छात्रों को बिहार लाने का इंतजाम नहीं होगा क्योंकि इससे लाॅकडाउन टूटेगा। इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भिड़ंत चल हीं रही थी कि कल अचानक यह खबर आ गयी कि नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह अपनी बिटिया को कोटा से वापस ले आए हैं और इसके लिए उनको पास निर्गत हुआ था।
खबर सामने आने के बाद बवाल और बढ़ गया है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पहले ट्वीट कर यह कहा कि उन्हें भी पास चाहिए ताकि वे बिहारी छात्रों को अपने घर ला सकें। अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि पूर्व सीएम मांझी इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार से बात भी करने वाले हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पूर्व सीएम मांझी जीतन राम मांझी आज सीएम नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे। कोरोना जैसे संकट काल में हम हर कदम पर सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन बिहार के कई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं इसका कोई रास्ता सरकार ने नहीं निकाला है।