बीजेपी विधायक ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, मांझी की पार्टी बोली-‘माफी मांगे नीतीश’
सिटी पोस्ट लाइवः नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह की वजह से सीएम नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ गयी है। दरअसल विधायक लाॅकडाउन में कोटा में फंसी अपनी बेटी को सड़क के रास्ते बिहार ले आए हैं ऐसे में सियासी बवाल बढ़ गया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से माफी की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि एक तरफ बिहार से बाहर बहुत सारे मजदूर अपने परिवार के साथ अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं जिनकी परेशानी आए दिन बढ़ती जा रही है उनके लिए सरकार चिंता उतनी नहीं दिख रही जितनी कि सरकार की चिंता सत्तारूढ़ दल के राजनेताओं के प्रति दिख रही है उदाहरण के लिए हिसुआ विधायक के बेटी को कोटा से लाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पास निर्गत किए जाना। डॉ दानिश ने कहा कि आम जनता के लिए अलग और सत्तारूढ़ दल के लिए अलग कानून है यह बिहार सरकार की गलत नीति है इसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी । आज बिहार के लोग दूसरे राज्यों में भूखे रह रहे हैं और यहाँ सत्तारूढ़ दल के विधायक के बेटों को लाने के लिए पास निर्गत होते हैं । तो दूसरे राज्य में फंसे हुए बिहार की गरीब जनता को उनके हाल पर छोड़ना क्या यह उचित है।
डॉक्टर दानिश ने कहा कि हिसुआ विधायक के बेटे को कोटा से लाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पास निर्गत किए जाना गलत है । सत्तारूढ़ दल के नेता एवं गरीब जनता के साथ एक सा व्यवहार हो । इस घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को माफी मांगनी चाहिए ।