लगातार फेंके जा रहे नोटों से सनसनी, रामगढ़ में तीसरी बार मिला नोट

City Post Live
लगातार फेंके जा रहे नोटों से सनसनी, रामगढ़ में तीसरी बार मिला नोट
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में लगातार फेंके जा रहे नोटों से सनसनी फैल गई है हालांकि पुलिस इस मामले पर अफवाह नहीं फैलाने की बात कर रही है लेकिन पिछले 4 दिनों में तीन स्थानों पर ₹500 के नोट फेंके हुए मिले हैं रविवार की सुबह भुरकुंडा थाना क्षेत्र के हुडुमगढा़ के पंचायत भवन के समीप से 500 के चार नोट को पुलिस ने  ज़ब्त   किया है। थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि हुडुमगढा़ के ग्रामीण आज सुबह जब उठकर घूम रहे थे तभी लोगों की नजर गिरे हुए रुपये पर पड़ी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पांच सौ के गिरे रुपये को पहले सेनीटाइज किया, फिर उसे जब्त कर थाने ले आई है। पुलिस लगातार इस मामले पर पहल कर रही है। लेकिन आखिर ऐसी क्या वजह है कि लोग सड़कों पर रुपए फेंक रहे हैं। इससे पहले रामगढ़ शहर के ब्लॉक के पास और सुभाष चौक के पास भी फेंके हुए नोट पुलिस ने बरामद किया था। नोट फेंकने वालों की मंशा अफवाह फैलाने की है या फिर कोरोना, यह कहना काफी मुश्किल है।

 

Share This Article