झारखंड: सीएसपी संचालक को गोली मारकर एक लाख 90 हजार की लूट
झारखंड: सीएसपी संचालक को गोली मारकर एक लाख 90 हजार की लूट
सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: बरहेट थाना क्षेत्र के सारजमघुटू सनमनी नदी पुल के पास रविवार से सीएसपी संचालक भागीरथ साह से मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर एक लाख 90 हजार लूट ली। जानकारी के अनुसार बरहेट तेली टोला निवासी भागीरथ साह सनमनी गांव में सीएसपी का संचालन के लिए रविवार को भी अपने घर से सनमनी जा रहे थे। इसी बीच सनमनी पहुंचने से पूर्व गुमानी नदी के पुल के समीप काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल में सवार होकर दो अपराधी पीछे से उनका पीछा कर पुल के समीप ओवरटेक कर पुल के समीप रोककर रिवाल्वर के बल पर हाथापाई शुरू कर दी। जिसमें अपराधियों ने गोली चला दी।जिससे उसकी जांघ मे गोली लग गई तथा वह मौके पर गिर गया तथा अपराधी मौके से सीएसपी संचालक के लगभग एक लाख 90 हजार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में घटना की जानकारी ली। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन को लेकर घटनास्थल पर भी पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।