कोरोना से संक्रमित हुआ डॉक्टर, नालंदा वाले के संपर्क में आए PHC प्रभारी निकले पॉजिटिव

City Post Live

कोरोना से संक्रमित हुआ डॉक्टर, नालंदा वाले के संपर्क में आए PHC प्रभारी निकले पॉजिटिव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भी डॉक्टरों के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आने लगा है. किसी डॉक्टर के कोरोना होने का पहला मामला नालंदा के बिहारशरीफ से आया है. बिहार शरीफ पीएचसी प्रभारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. रविवार को नालंदा के बिहार शरीफ के जो शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो एक डॉक्टर बताए जा रहे हैं. बताया जाता है बिहारशरीफ पीएचसी के यह प्रभारी हैं. बताया जाता है कि ये डॉक्टर भी दुबई से आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे.

बिहार शरीफ में डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सेंट्रल रैपिड रेस्पॉशन की 5 सदस्यीय टीम पहुंच चुकी है. यह टीम बिहार शरीफ अस्पताल की टीम जायदा ले रही है. बताया जा रहा है कि मेडिकल की टीम पावापुरी भी जाएगी.गौरतलब है कि बिहारशरीफ में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजे से बढ़ता जा रहा है.दिल्ली के बाद यहाँ की एक मस्जिद में तबलीगी जमात की सभा हुई थी जिसमे 340 लोग शामिल थे.अभीतक सबकी पहचान भी नहीं हो पाई है.

Share This Article