आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

City Post Live

आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण की वजह से घर में लॉक डाउन हुए वैशाली के एक परिवार  को बहुत बड़ा सदमा लगा है.जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में इस परिवार  का एक लाल शहीद हो गया है. सीआरपीएफ (CRPF) के शहीद जवान का नाम राजीव शर्मा है जो कि बिहार के वैशाली (Vaishali) जिला के रहने वाले थे. उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से रसूलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गांव में जैसे ही राजीव शर्मा के शहीद होने की खबर आई उसके बाद से ही पूरा इलाका गमगीन हो गया .राजीव शर्मा की घर के पास सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. शहीद राजीव शर्मा के दो बच्चे हैं जिनमें पुत्र आयुष कुमार 8 साल का है जबकि पुत्री शिवांगी 11 साल की है. शहीद राजेश शर्मा की पत्नी अंजू शर्मा अपने बच्चों के साथ गांव में ही रहती हैं. शहीद राजीव शर्मा की विधवा मां गीता देवी भी परिवार के साथ रहती है जबकि उनके पिता का पूर्व में ही निधन हो गया है.

शहीद राजीव शर्मा का भाई संजीव शर्मा भी सीआरपीएफ में कांस्टेबल है जो अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत है. परिजनों का कहना है कि देर रात थी उन्हें राजीव शर्मा के शहीद होने की सूचना फोन से मिली उसी के बाद से पूरा परिवार सन्न रह गया. वैशाली के लाल के शहीद होने की खबर से इलाके के लोग काफी मर्माहत है.

गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं. दो घायल हुए हैं. आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट नाका पार्टी पर हमला किया था.

Share This Article