‘आईसोलेशन के लिए बंगला देना चाहते थे न तेजस्वी जी, अब बताईए कहां-कहां यात्रा किए हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सूचना जनसम्पर्क मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर हमला किया है। नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को आईसोलेशन संेटर बनाने की बात कही थी। हमारा विनम्रता पूर्वक उनसे अनुरोध है कि पल्स अभियान की तरह राज्य सरकार कोविड-19 के मुकाबले के लिए घर-घर सर्वे कर रही है।
आईए आप भी उस सर्वे के अभियान में खुद को भागीदार बनाईए। उस प्रश्नावली को भरिए जिसमें यह पूछा गया है कि आने एक महीनें के भीतर कोई विदेश यात्रा की है या देश के विभिन्न राज्यों में कोई यात्रा की है। सर्दी-खांसी, श्वांस लेने में तकलीफ की शिकायत मिलने पर सैंपल जांच की जाती है अगर आप सहयोग करेंगे तो आमलोग भी सरकार के इस अभियान से प्रभावित होंगे।’ मंत्री नीरज कुमार इससे पहले भी तेजस्वी पर हमलावर रहे हैं और तेजस्वी के हमलों पर अपने आक्रामक अंदाज में पलटवार किया है।