गुमला में ड्रोन कैमरे से होगी स्लम बस्ती व हाट बाजार की निगरानी
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: जिला प्रशासन की ओर से हाट-बाजार एवं स्लम बस्तियों में लॉक डाउन को कठोरता से लागू करने के लिए ड्रोन कैमरा से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त शशि रंजन, एसपी एचपी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में ड्रोन कैमरा का ट्रॉयल लिया गया। इस दौरान एसपी ने बताया कि प्रतिदिन स्लम क्षेत्र में ड्रौन कैमरा के द्वारा निगरानी की जाएगी। बिना वजह घर के बाहर निकले लोगों की तस्वीरों को चिन्हित कर ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।