आवश्यक कार्यों में लगे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है: डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: डीसी संदीप सिंह ने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा आवश्यक कार्यों में लगे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने एसपी को तत्काल ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने का निर्देश जारी किया है। डीसी ने कहा है कि ऐसी कई शिकायतें उनके पास पहुंची हैं। उन्हें बताया गया है कि हर चौक चौराहे पर तैनात पुलिस को यह निर्देश दिया गया है, कि कुछ लोग आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं। उनके विभाग ने उन्हें पहचान पत्र भी निर्गत किया है। वे लोग अपना आईडी पुलिस को दिखाते हैं, लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। विद्युत विभाग के कर्मियों, टेलीकॉम ऑपरेटरों व अन्य आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की शिकायतें प्राप्त हुई है। इस संबंध में पूर्व भी स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि जिन कर्मियों के पास उनके कार्यालय प्रधान से निर्गत
पहचान-पत्र है, उनको लॉक डाउन के दौरान परिवहन परिचालन की अनुमति है। ऐसे कर्मियों को अलग से गाड़ी का पास व कर्मी पास जिला स्तर से निर्गत करने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक सेवाओं के कार्यालय प्रधान के स्तर से निर्गत किए गए पहचान-पत्र इस के लिए पर्याप्त होंगें। लेकिन पुलिसकर्मी इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। डीसी ने एसपी को इस मामले में एक विशेष निर्देश जारी करने को कहा है, ताकि कर्मचारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़। डीसी ने यह भी कहा है कि अगर भविष्य में इस प्रकार की शिकायत उनके पास आती है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायगी।