‘लाॅकडाउन पर ‘पीके’ का सवाल-‘एक महीनें से बंगले से बाहर क्यों नहीं निकले नीतीश’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए और एनआरसी को लेकर जेडीयू से बगावत कर चलता हुए प्रशांत किशोर इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान प्रशांत किशोर थोड़े खामोश थे लेकिन अब उनकी चुप्पी टूटी है। आज उन्होंने नीतीश पर ताबड़तोड़ हमले किये हैं।
प्रशांत किशोर ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है-‘नीतीश जी शायद इकलौते ऐसे सीएम हैं जो पिछले एक महीनें से लाॅकडाउन के नाम पर अपने बंगले से बाहर नहीं निकले हैं। साहेब की संवेदनशीलता और व्यस्तता ऐसी है कि कुछ करना तो दूर इस दौरान बिहार के फंसे हुए लोगों की मदद के लिए आपने किसी राज्य के सीएम से फोन पर बात करना भी जरूरी नहीं समझा।’ इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला किया।
नीतीश जी शायद इकलौते ऐसे CM हैं जो पिछले एक महीने से #lockdown के नाम पर आपने बंगले से बाहर नहीं निकले हैं।
साहेब की समवेदनशीलता और व्यस्तता ऐसी है कि कुछ करना तो दूर इस दौरान बिहार के फँसे हुए लोगों की मदद के लिए आपने किसी राज्य के CM से फ़ोन पर भी बात करना ज़रूरी नहीं समझा।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 18, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लाॅकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रही हैं, लेकिन नीतीश जी ने संबंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है। पीएम के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।’