तमाड़ इलाके में रड़गांव मस्जिद में पकड़े गये 11 विदेशियों को भेजा गया जेल
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान 24 मार्च को रांची के तमाड़ इलाके में रड़गांव मस्जिद से पकड़े गए 11 विदेशी मुस्लिमों को वीजा और लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा है। पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना से शनिवार को सभी को जेल भेज दिया गया। हालांकि सभी विदेशियों को जेल भेजे जाने के पहले उनसभी की स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच हुई और कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली। इससे पहले 25 दिनों से उनसभी को मुसाबनी में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा गया था। इन सभी 11 मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ जादूगोड़ा थाना में विगत 7 अप्रैल को वीजा एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को जांच के बाद पता चला कि ये लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धर्म का प्रचार कर रहे थे। इनके द्वारा लॉकडाउन का भी उलंघन किया गया है। इसके बाद इनपर कांड संख्या 22/20, धारा 188/269/270/आईपीसी एवं 14 बी विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि रांची के तमाड़ इलाके में रड़गांव मस्जिद से इन सभी 11 विदेशी नागरिकों को 24 मार्च दोपहर को बाहर निकाला गया था। जांच में पता चला कि चीन के तीन, कजाकिस्तान के चार और कर्गिस्तान के चार मौलवी मस्जिद में शरण लिए हुए है। ये सभी भारत टूरिस्ट वीजा पर आए थे। टूरिस्ट वीजा पर भारत आने के बाद सभी तबलीगी जमात का काम कर रहे थे। हिरासत में लेने के बाद सभी को जमशेदपुर जिले के मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 25 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था।इसके बाद दो बार सभी की कोरोना जांच कराई गई। हालांकि, दोनों रिपोर्ट में सभी कोरोना निगेटिव पाए गए है।