हिंदपीढ़ी के कन्टेनमेंट ज़ोन में रहनेवाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया

City Post Live

हिंदपीढ़ी के कन्टेनमेंट ज़ोन में रहनेवाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के कन्टेनमेंट ज़ोन में रहनेवाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन सभी प्रयास कर रहा है। नित नए माध्यमों से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर यह कार्य हिंदपीढ़ी निवासियों की बेहतर स्वास्थ्य की कामना से किया जा रहा है। उपायुक्त राय महिमापत रे ने गेल (इंडिया) लि0 से विशेष अनुरोध कर उनकी गेल(इंडिया) लि0 रांची फायर एंड सेफ्टी टीम की तैनाती हिंदपीढ़ी इलाके में की है। गेल (इंडिया) लि0 रांची फायर एंड सेफ्टी टीम प्रतिदिन हिंदपीढ़ी इलाके के निम्लिखित चौक चौराहों पर सैनीटाईजेशन कार्य कर रही है।

इसके तहत गली नम्बर 10, नाला रोड, सेंट्रल स्ट्रीट, एकरा मस्जिद के निकट, तिवारी रोड लेन, मंटू चौक, सरफ़ाज चौक, गोलाटोली रोड, मदीना मस्जिद, गेट रोड, साउथ स्ट्रीट, भट्टी चौक, मदीना मस्जिद चौक, एलएफ रोड स्ट्रीट नम्बर01, मस्जिद अबु बकर और सेंट्रल स्ट्रीट में सैनिटाइजेशन किया गया। यह सारा कार्य गेल के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनन्द की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निदेश पर सभी कर्मियों की शिफ्ट बांट कर ड्यूटी लगा दी गई और सैनीटाईजेशन कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

Share This Article