लॉक डाउन के बीच मंत्री के ख़ासमख़ास के घर मछली-भात का भोज.

City Post Live

लॉक डाउन के बीच मंत्री के ख़ासमख़ास के घर मछली-भात का भोज.

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के सहयोगी के घर पर मचाली पार्टी किये जाने का खुलासा हुआ है.सूत्रों के अनुसार मंत्री के करीबी एवं सहायक पिंटू यादव के घर पर ये पार्टी लॉक डाउन के बीच हुई है.लॉक डाउन में हुई इस पार्टी के आयोजन में एक डीएसपी भी शामिल थे.पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंत्री के इस ख़ास कर्मचारी के घर पर आयोजित इस पार्टी में खुद एक डीएसपी शामिल था जिसके कंधे पर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करने की चुनौती है.बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री का सहायक पिंटू यादव ने अपने नये मकान में मछली पार्टी का आयोजन किया था.पार्टी में एक डीएसपी सहित अनेक नामचीन चेहरे शामिल हुए थे.

सूत्रों के अनुसार इस मछली पार्टी में लगभग 60 से 70 लोग शामिल थे. मछली बनाने के लिए बाहर से कारीगर भी बुलाये गये थे. पार्टी में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे लेकिन एक शर्त थी कि कोई भी शख्स फ़ोटो या वीडियो नहीं बनाएगा.लेकिन  डीएसपी साहब के मछली पार्टी की भनक बिहार पुलिस मुख्यालय तक भी पहुंच गई  है और मुख्यालय ने रिपोर्ट तलब की है.मामले का खुलासा होते हीं सुबूत मिटाने की कोशिश भी हुई है लेकिन  कई राउंड टेबल और जलाये गये पत्तल इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बड़ा भोज हुआ था.

Share This Article