तेजस्वी यादव को जेडीयू का जवाब-‘नाम तेजस्वी रखने से कोई तेज नहीं हो जाता’

City Post Live - Desk

तेजस्वी यादव को जेडीयू का जवाब-‘नाम तेजस्वी रखने से कोई तेज नहीं हो जाता’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के बीच जेडीयू और आरजेडी के बीच की सियासी जंग जारी है। कोरोना संकट के दौरान ताबड़तोड़ ट्वीट और वीडियो जारी करने वाले तेजस्वी के हर बयान पर जेडीयू तगड़ा पलटवार कर रही है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि नाम तेजस्वी रखने से कोई तेज नहीं हो जाता।

दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि-‘अप्रवासी भाई राज्य की मानव संसाधन पूंजी हैं। ये सभी कुशल, अर्द्ध कुशल व अकुशल श्रमिक राज्य के कमाउ पूत हैं जो प्रतिवर्ष 50 से 60 हजार करोड़ का अंशदान राज्य की अर्थव्यव्स्था को देते हैं। उन्हें संकट की घड़ी में राज्य द्वारा इस तरह छोड़ देना नैतिकता, मानवता और राजधर्म के विरूद्ध है।’

तेजस्वी को जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा है कि-‘नाम तेजस्वी रखने से कोई तेज नहीं हो जाता। जानकारी के लिए बता दूं बिहार राज्य में 2 लाख 77 हजार श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है जिनमें 1 लाख 25 हजार श्रमिक ऐसे हैं जो लाॅकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं। काम मांगो अभियान के तहत पंचायत रोजगार सेवक आवेदन ले रहे हैं..!

Share This Article