झारखण्ड में कांग्रेस चला रही है JMM के समानांतर सरकार?

City Post Live

झारखण्ड में कांग्रेस चला रही है JMM के समानांतर सरकार?

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच झारखण्ड में सरकार की जो तस्वीर सामने आ रही है, वह चौकाने वाली है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो अपनी तरफ से लॉक डाउन में फंसी जनता को राहत पहुंचाने के लिए वो सबकुछ कर ही रहे हैं जो एक मुख्यमंत्री को करना चाहिए.लेकिन झारखण्ड में एक और सरकार भी काम कर रही है.ये सरकार है कांग्रेस की सरकार. हेमंत सरकार के समांनातर कांग्रेस की झारखण्ड सरकार काम कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया गया है. यहां से अधिकारियों को कोरोना संकट से निबटने के लिए तमाम तरह के निर्देश दिये जाते हैं. निर्देश नहीं मानने वाले अधिकारियों को हड़काया भी जाता है.

सिटी पोस्ट रिपोर्टर के अनुसार कांग्रेस कार्यालय के कंट्रोल रूम में बैठे प्रदेश प्रवक्ता आलोक सरकार के अधिकारियों को फोन पर लगातार निर्देश दे रहे हैं. राहत कार्य को लेकर वो  निर्देश दे रहे हैं. कांग्रेस का इस तरह का कंट्रोल रूम प्रदेश से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक बनाया गया है, जहां से कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता अधिकारियों को निर्देश दिया करते हैंआलोक दुबे का कहना है कि वो अधिकारियों को निर्देश नहीं, सलाह देते हैं. इससे उन्हें राहतकार्य चलाने में मदद मिल रही है. कांग्रेस अलग से कोई सरकार नहीं चला रही बल्कि शासन को इस संकट में सहयोग कर कर रही है.

हालांकि बीजेपी कांग्रेस पर पावर का बेजा इस्तेमाल करने का लगातार आरोप लगा रही है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भी तो नमो सुरक्षा किट और मोदी भोजन-राशन जैसे अभियान चला रही है. क्या वह पावर का बेजा इस्तेमाल नहीं है. वास्तव में कांग्रेस नेता शासन और अधिकारी को इस संकट में सहयोग कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में अबतक 15 हजार कॉल आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है.

Share This Article