समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों ने किया कोरोना योद्धाओं को फूल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित

City Post Live - Desk

समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों ने किया कोरोना योद्धाओं को फूल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वैश्विक महामारी में लगे कोरोना योद्धाओं को समाजसेवियों ने किया सम्मानित ।राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के समाजसेवियों के तरफ से कोरोना वैश्विक महामारी बीमारी में लगे कोरोना योद्धा में पुलिसकर्मी ,सफाईकर्मी, एवं मीडियाकर्मियों को फूल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चले कि नौबतपुर के स्थानीय समाजसेवी राकेश कुमार मिश्रा, बिनोद अग्रवाल, ऋषिकेश कुमार के तरफ से नौबतपुर के सरस्वती विद्यामंदिर में कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे सफाईकर्मियों ,पुलिसकर्मी एवं मिडीया कर्मियों को फूल एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मान किया गया।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां पूरा देश लॉक डाउन है।ऐसे में नौबतपुर के नगरपंचयत के कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी दिन रात शहरों में काम कर रहे है वही नगर पंचायत के कर्मी लोग भी अपने जान पर खेल कर कोरोना को लेकर क्षेत्र में छिड़काव कर रहे है साथ ही क्षेत्र में मिडीया एवं पुलिस कर्मी लोग भी दिन रात इस वक्त भी अपने कामो में लगे हुए ।यैसे में स्थानीय और समाजसेवी ने सफाई कर्मियों ,पुलिसकर्मी एवं मीडिया कर्मियों को सम्मान दिया ।

वही नगर पंचायत के महिला एवं पुरुषों ने इस सम्मान के लिए लोगो को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि नौबतपुर की जनता हमेशा हमारी समान की है और आज भी कर रही है देश में जो हालात है उसको लेकर भी हमने जिन्नात अपने क्षेत्र में काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। वही स्थानीय एवं समाजसेवी अनिल कुमार नारायण ने बताया कि इस वक्त कोरोना वैश्विक महामारी बीमारी में हमारे लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मी पुलिसकर्मी एवं मीडिया के लोग दिन रात लगे हुए हैं अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं इसी को लेकर हमने आज हम सब मिलकर लोगों का सम्मानित किया है।

पटना के नौबतपुर से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article