लालू की रसोई शुरू करने जा रहे हैं तेजप्रताप, लाॅकडाउन में गरीबों को खिलाएंगे खाना

City Post Live - Desk

लालू की रसोई शुरू करने जा रहे हैं तेजप्रताप, लाॅकडाउन में गरीबों को खिलाएंगे खाना

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा एलान किया है। तेजप्रताप अब लालू की रसोई शुरू करने जा रहे हैं जिसके जरिए वे लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को खाना खिलाएंगे।

तेजप्रताप यादव ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर मां राबड़ी देवी से आर्शिवाद भी लिया है। जन्मदिन से पहले तेजप्रताप ने बहुत भावुक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे इस वक्त अपने पिता लालू यादव को बहुत मिस कर रहे हैं। लाॅकडाउन में लोग अपने घरों में हैं लेकिन मेरे पिता मुझसे दूर हैं।

तेजप्रताप यादव ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर यह ऐलान कर दिया है लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए खाने का इंतजाम करेंगे. तेजप्रताप यादव ने यह ऐलान किया है कि वो लालू की रसोई के जरिए लोगों तक खाने पहुंचाएंगे.

Share This Article