पटना में एक बेलगाम ट्रक 7 लोगों को कुचला, 1 की मौके पर मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में एक बड़ा हदाशा हो गया है. पटना में एक बेलगाम ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया है.खबर के मुताबिक पटना के बाइपास इलाके में एक बेलगाम ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई है जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास खड़े लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया.लोग मदद के लिए दौड़े.
इस हादसे की खबर मिलते ही सिटी एसपी और डीएसपी दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. पुलिस ने उस ट्रक को जब्त कर लिया है. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जैसे तैसे पुलिस बल ने हालात को संभाला.दुर्घटना के बाद ट्रक का चालाक फरार हो गया है.लोगों के अनुसार लॉक डाउन में खाली रोड पर तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया.दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरत अस्पताल भेंज दिया.