बेगूसराय के तेघड़ा बाज़ार में व्यापारी को सरेआम गोलियों से भून दिया

City Post Live

अचानक मोटर साइकिल पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे.राजकुमार को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.इस फायरिंग में राजकुमार को चार गोलियां लगीं और वो वहीँ गिरकर छटपटाने लगे.

सिटीपोस्टलाईव:बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं.आज बेगूसराय में अपराधियों ने हार्डवेयर के व्यापारी राजकुमार गुप्ता उर्फ़ सोनी को गोलियों से सरेआम भून दिया.खबर के अनुसार यह सरेआम हत्या तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाज़ार में की गई है.सिटीपोस्टलाईव के संवाददाता के अनुसार राजकुमार गुप्ता अपनी दुकान में बैठे थे.अचानक मोटर साइकिल पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे.राजकुमार को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.इस फायरिंग में राजकुमार को चार गोलियां लगीं और वो वहीँ गिरकर छटपटाने लगे.अपराधियों के जाने के बाद लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे.

बाज़ार में अचानक गोलीबारी शुरू हो जाने से भगदड़ मच गई.अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हमलावरों का पीछा करने की हिम्मत कोई नहीं जूटा पाया.अपराधी राजकुमार को गोली मारकर  आराम से भाग गए.घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची .घायल खून से लथपथ राजकुमार को बेगूसराय ईलाज के लिए भेंजा गया .लेकिन अस्पताल पहुँचते  पहुँचते इतना खून बह चूका था कि उनका दम निकल गया.

पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान कर ली गई है.उनको गिरफ्त में लेने के लिए एसडीपीओ आशीष आनंद छापेमारी में निकल गए हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि बाज़ार में अचानक गोली क्यों चलने लगी उन्हें समझ में ही नहीं आया.इस तरह की सरेआम हत्या की यह बाज़ार की पहली घटना है.व्यापारी दहशत में हैं.गोलीबारी के बाद सब दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर जमा हो गए.इस हत्या को लेकर वो बेहद आक्रोशित हैं.उनका कहना है कि जब आदमी अपने घर और दूकान में सुरक्षित नहीं है तो कहाँ सुरक्षित है

Share This Article