बक्सर भी कोरोना की चपेट में, जिले के दो लोग कोरोना पाॅजिटिव, आंकड़ा हुआ 74
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। वे जिले भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं जो अब तक बचे हुए थे। कोरोना ने बक्सर में भी दस्तक दे दी है। यहां के दो लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की उम्र 74 साल और एक की उम्र 67 साल है। इन दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ये दोनों ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए हैं.इससे पहले बुधवार को बिहार में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. जिसमें नालंदा वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद पटना में एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है.
वहीं वैशाली वाले कोरोना संक्रमित शख्स की हिस्ट्री पता करने के बाद पटना के बाइपास इलाके के पॉपुलर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. बिहार का नालंदा, सीवान और बेगूसराय जिला कोरोना का हाॅटस्पाट बना हुआ है।