COVID-19 : कोरोना के लिए चलेगा डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान

City Post Live

COVID-19: कोरोना के लिए चलेगा डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कोरोना संक्रमित पाए ईलाकों को एपीसेंटर मानते हुए उसके तीन किमी की परिधि में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के तहत अब बिहार के उन चार जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग होगी, जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं. पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर सिवान, बेगूसराय, नालंदा और नवादा (Siwan, Begusarai, Nalanda and Nawada) में 16 अप्रैल से सरकार डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान चलाएगी. इसके तहत घर-घर जाकर यह पता लगाया जाएगा कि एक मार्च से 23 मार्च के बीच उनके घर में बाहर से कोई आया या नहीं.

बिहार मे जहां भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उस जगह को मुख्‍य केंद्र मानते हुए उसके 3 किलोमीटर के अंदर डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जाएगी. दरअसल, बिहार सरकार को आशंका है की तीन किलोमीटर में रहने वाले लोगों में संक्रमण का ख़तरा ज़्यादा रहता है. इसी वजह से ऐसा क़दम उठाने की ज़रूरत है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक में ये भी कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जो चिकित्सीय स्टाफ जांच के लिए जाते हैं, उनकी सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखें. जांच करने वाले कर्मियों को पूरी ट्रेनिंग दी जाए.

 बिहार में अब तक कोरोंना के 66 मामले मिले हैं. इनमें सबसे अधिक सीवान में 29, बेगूसराय में 8, नालंदा और नवादा में 3-3 मामले पाए गए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में दो-दो लोगों की टीम बना कर जांच कराई जाएगी. उसके ऊपर एक सुपरवाइज़र होगा, जो स्क्रीनिंग किए गए लोगों की लिस्ट बना कर सम्बंधित परखंड में जमा करेंगे जहां इसकी सूचि तैयार की जाएगी. जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें प्रखंड स्तर पर बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

Share This Article