नक्सलियों ने दोनों की हत्या गला रेत कर की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.दंपती की पहचान बर्नपुरा गांव के किशुन सोरेन उर्फ राय जी और सहोबनी देवी के रूप में की गई है.
सिटीपोस्टलाईव:गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के अतकी पंचायत के डोकवा टांड में शुक्रवार की सुबह क्षत -विछत पति-पत्नी की लाश बरामद होने से ईलाके में सनसनी फ़ैल गई. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. शव के आसपास नक्सलियों द्वारा फेंके गए, कुछ पर्चे बरामद किए गए है.इसमें दंपती पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.
नक्सलियों ने दोनों की हत्या गला रेत कर की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.दंपती की पहचान बर्नपुरा गांव के किशुन सोरेन उर्फ राय जी और सहोबनी देवी के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी को नक्सलियों ने उनके घर से बीती रात उठाया और यहां बीच सड़क गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद मौके पर कुछ पर्चे फेंककर भाग निकले.नक्सली पर्चे के अनुसार दम्पति को पुलिस की खुफियागिरी करने की सजा दी गई है.यानी नक्सलियों को संदेह था कि यह दम्पति पुलिस को उनकी गतिविधियों की जानकारी देता था.
सुबह जब कुछ लोग सड़क पर आए तो उन्होंने दोनों की लाशें देखी। यह खबर गांव में आग की तरह फैली और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, पर्चे जब्त कर लिए हैं. पर्चें में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ कई बातें लिखी गई है। हालांकि इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.