पीएम के एलान के बाद बोले पूर्व सीएम मांझी-‘दिहाड़ी मजदूरों को लाॅकडाउन में मिले छूट’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाॅकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है। देश को संबोधितकरते हुए पीएम ने कहा कि अब पूरे देश में 3 मई तक लाॅकडाउन रहेगा। पीएम की इस एलान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने ट्वीट में मांझी ने लिखा है कि-‘नरेन्द्र मोदी जी, कोरोना के दौरान लिए जा रहे आपके हर फैसले का हम समर्थन करते हैं पर लाॅकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि कल जारी हो रहे एडवाइजरी में लाॅकडाउन से किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को छूट मिलेगी।’
आपको बता दें कि आज पीएम ने कहा कि 30 अप्रैल तक राज्य स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद कुछ शर्तों के साथ जरूरी सेवाओं को शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। अपने 24 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में अन्य देशों के तुलना में भारत ने समय रहते असरदार तरीके से कदम उठाये।आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति देश में और ज्यादा सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला और राज्य सरकारों से लेकर स्वयंसेवी संगठनों को आगे आने का आह्वान करेंगे।
इसके लिए मोदी अपने तमाम मंत्रालयों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश पहले ही दे चुके हैं। केंद्र सरकार की तरफ से सील किए गए हॉटस्पॉट पर सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन के लिए राज्य सरकारें मालवाहक वाहनों को आवाजाही करने की इजाजत दें।