थाने के सिपाही से डीजीपी की बातचीत का आॅडियो वायरल, सुनिए क्या कोरोना से लड़ने का प्लान

City Post Live - Desk

थाने के सिपाही से डीजीपी की बातचीत का आॅडियो वायरल, सुनिए क्या कोरोना से लड़ने का प्लान

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान पुलिस की भूमिका भी बेहद अहम है। आमलोग लाॅकडाउन के दौरान जो लड़ाई अपने घरों में रहकर लड़ रहे हैं वही लड़ाई पुलिस सड़क पर मुस्तैदी से डटे रहकर लड़ रही है। कोरोना संकट के दौरान बिहार पुलिस की भी अलग-अलग तस्वीरें सामने आती रही है। पुलिस कभी लाॅकडाउन तोड़ने वालों पर सख्ती बरतती दिखायी दे रही है तो कभी गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रही है। भूखे लोगों को खाना खिलाती नजर आ रही है।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय न सिर्फ अपने महकमें के अफसरों और पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई कर रहे हैं बल्कि उन्हें जरूरी टिप्स दे रहे हैं कि लाॅकडाउन के दौरान घरों से निकलने वाले लोगों से कैसे निपटना है साथ हीं खुद पुलिसकर्मियों को किस सावधानी के साथ अपने काम को अंजाम देना है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और कटिहार के बरारी थाने के एक सिपाही के बीच की बातचीत का आॅडियो वायरल है।

इस आॅडियो में डीजीपी उस सिपाही से हालचाल पूछ रहे हैं, साथ हीं यह निर्देश भी दे रहे हैं कि कोरोना बहुत हीं खतरनाक बीमारी है इसके संक्रमण से बचना है। डीजीपी सिपाही को यह समझा रहे हैं कि जो लोग जरूरी सेवाओं में लगे हैं, और लाॅकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं उन्हें नहीं छेड़ना है लेकिन जो लोग बिना मतलब सड़क पर निकल रहे हैं उन्हें छोड़ना भी नहीं है। आपको बता दें कि डीजीपी सोशल मीडिया के मंच से भी वीडियो जारी कर कोरोना और लाॅकडाउन को लेकर लोगों से घरों से न निकलने की अपील करते रहे हैं साथ हीं लाॅकडाउन तोड़ने वालों को इसी मंच से चेताते भी रहे हैं।

Share This Article